सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Staff Selection Commission OR Slow Service Commission : कर्मचारी चयन आयोग का असली सच

कर्मचारी चयन आयोग देश में विभिन्न पदों भर्तियाँ निकालता है जिनमें SSC-CHSL, SSC-CGL और SSC-CPO प्रमुख रूप से हैं। इनमें से वार्षिक रूप से सभी के लिए परीक्षायें आयोजित की जाती हैं। परीक्षाओं का आलम ये है कि लगभग हर परीक्षा केवल एक बार में पूरी नहीं हो पाती। कहीं ना कहीं तकनीकी समस्या, घोटाला, नकल आदि की घटनाएं सुनने में आती हैं जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी जाती है। छात्रों की समस्या यहीं नहीं खत्म होती, दोबारा परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद भी सिलेक्शन होने तक की प्रक्रिया कम से कम 2 साल ले लेती है उसके बाद भी उनकी समस्या कम नहीं होती जॉइनिंग लेटर करीब 1-2 साल बाद ही आता है। ऐसे में SSC से उसके सुस्त रवैये के कारण सवाल पूछे जाने लाजमी हैं।


हजारों छात्र एसएससी हेड ऑफिस के बाहर कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इतने दिनों के बावजूद उनकी मांगे सुनने वाला कोई नहीं है। ज्यादातर नेता विपक्षी पार्टियों के ही छात्रों से मिलने आये लेकिन उनको छात्रों की मांगों से कोई लेना देना नहीं वो तो बस अपने राजनैतिक लाभ के लिए आये हैं। हालांकि आज अन्ना हजारे जी के आन्दोलन ज्वाइन करने के बाद बीजेपी संसद मनोज तिवारी छात्रो से मिलने के लिए आये हुए हैं, ऐसे में जो छात्र असहाय महसूस कर रहे हैं उनको थोड़ी उम्मीद की किरण नजर आई है। आइये नजर डालते हैं आखिर मुद्दा क्या है- 

SSC-CGL टियर 1 परीक्षा अगस्त में सम्पन्न हुई थी जिसका टियर 2 एग्जाम नवम्बर में सम्पन्न होना था लेकिन अज्ञात कारणों से बार बार इसको पोस्टपोंड किया जाता रहा और आखिरकार फरवरी में इस परीक्षा की नई डेट्स आयी जो 17 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक थी परंतु यह परीक्षा फिर भी सम्पन्न नहीं हो पाई, 21 फरवरी वाला पेपर पहले ही लीक हो गया जिसके बाद कुछ सेंटर्स पर दोबारा एग्जाम करवाया गया जबकि बचे हुए सेंटर्स के लिए ये एग्जाम मार्च में होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वास्तव में एसएससी फेयर एग्जाम कंडक्ट करवा सकती है या नहीं? क्योंकि ये आज की बात नहीं जब SSC के एग्जाम में गड़बड़ी मिली हों, छात्रों के लिए तो ये मानो रोज की ही बात है। 

आइये नजर डालते हैं कुछ बड़े फेमस एसएससी के एग्जाम कैंसलेशन पर -

1. SSC-CGL 2013 - प्रथम दृष्टया दिल्ली रीजन में इस एग्जाम में गड़बड़ी पाई गई थी जिसके फलस्वरूप केवल दिल्ली रीजन का री-एग्जाम करवाया गया था। कोर्ट में केस गया और रिजल्ट आने से बाद सब कुछ रद्द कर दिया गया और पूरे भारत में दोबारा एग्जाम करवाया गया।

2. SSC-CPO 2016 - गड़बड़ियों को देखते हुए ये एग्जाम भी दूसरी बार आयोजित करवाना पड़ा था।

3. SSC-CGL 2016 - इस एग्जाम को कंप्यूटर बेस्ड बनाया गया था लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम इतनी थी कि पिछली बार भी हजारों लड़के सड़क पर उतर आए थे। नतीजतन कोर्ट केस हुआ और कोर्ट ने सबूत के तौर पर छात्रों से ही CCTV फुटेज मांगी। जो सबूत एसएससी को पेश करने चाहिए थे खुद को बचाने के चक्कर में वो सबूत पेश ही नहीं किये गए। नतीजा ये हुआ कि वो छात्र अपने भाग्य को कोसते हुए ही रह गए।

5. SSC CHSL 2016 - ये एग्जाम भी दोबारा आयोजित करवाना पड़ा।

6. SSC CGL 2016 - टियर 1 परीक्षा एक महीने में सम्पन्न हुई, नतीजा ये हुआ कि आधे से ज्यादा क्वेश्चन social media पर वायरल हो गए। फिर मार्किंग Normalisation के लिए केस किया गया। एसएससी ने इससे भी सबक नहीं लिया और टियर 2 में भी वही किया जिसकी वजह से आज इतने बड़े छात्र आंदोलन ने अपना रूप ले लिया है।


खैर ये तो थी अभी तक की एसएससी की सच्चाई लेकिन इस पर छात्रों की क्या मांगे हैं ये हम आपको बताते हैं - 


1. सबसे बड़ी बात तो ये है कि जो वेंडर टेक्निकल सपोर्ट नहीं दे सकता उसको अपने टेंडर दिया ही क्यों? IBPS के एग्जाम भी तो होते हैं आजतक कभी एसएससी जैसी गड़बड़ियां सामने नहीं आई। इसलिए छात्रों की पहली मांग तो ये है कि वेंडर बदला जाए।

2. दूसरी और सबसे जरूरी मांग ये है कि इस घटना की CBI जांच करवाई जाए कि आखिरकार एसएससी में ये सब इतने सालों से हो क्यों रहा है। एसएससी हर बार ऐसी गड़बड़ियों को नकार देती है जबकि बिना एसएससी की मिलीभगत के वेंडर इतने लार्ज स्केल कर पेपर आउट नहीं करवा सकता।

3. तीसरी और सबसे ज्यादा जरूरी मांग ये है कि आप इतने ज्यादा दिन लेते हो एग्जाम के लिए जिसमें से काफी क्वेश्चन दूसरे दिनों में रिपीट हो जाते हैं इसकी वजह से बाद के दिनों में होने वाले एग्जाम अपेक्षाकृत सरल हो जाते हैं इसलिए छात्र चाहते हैं मार्किंग में normalisation किया जाए। 

4. बहुत सारे लोग एग्जाम देते हैं जो जॉइन नहीं करते क्वालीफाई करने के बाद जिसके फलस्वरूप वो सीट खाली रह जाती है। तो ऐसी परिस्थितियों के किये एक रिज़र्व लिस्ट होनी चाहिए जो ऐसे पदों को बाद में भर सके।

5. आजकल एसएससी ने एक ट्रेंड सा बना लिया है, हर एग्जाम में जानबूझकर 5-6 सवाल गलत रखते हैं जिसके बाद प्रति क्वेश्चन 100₹ वसूलकर represention file करवाते हैं। एक तो गलती भी एसएससी की और ऊपर से पैसे हमसे लिए जा रहे हैं। छात्रों की अगली मांग ये है कि या तो एसएससी ये जिम्मेदारी ले कि कोई गलत सवाल नहीं आएगा या फिर ये फालतू पैसे वसूलना बन्द करे।

6. इसके बाद बात आती है टियर 3 डिस्क्रिप्टिव पेपर की, जिसकी मार्किंग इंसानों द्वारा की जाती है जिसमें घांघली होने का पूरा मौका होता है। छात्रों की मांग है ये इस पेपर को बस क्वालीफाई करने के लिए बनाया जाए। एग्जाम का पैटर्न फिर बदला जाए।
अब बारी आती है नेताओं की, तो इतनी बड़ी बड़ी घंघलियाँ बिना इनके सहयोग के पूरी नहीं हो सकती। इनमें ये बराबर के हिस्सेदार होते हैं इसलिए अधिकतर नेता मौन साधकर बैठे हैं, एसएससी सीधा छात्रों से ही सबूत मांग रही है। अगर इतने ही चाक चौबंद इंतज़ाम कर रखे हैं एसएससी ने तो हर साल दोबारा एग्जाम क्यों करवाने पड़ जाते हैं। ये पहला मौका नहीं है जब ये हो रहा हो, हर साल ऐसा होता है। 


विपक्षी पार्टियों के नेता इसे अलग ही राजनैतिक रंग देना चाहते हैं, जबकि बीजेपी के नेता इसपर चुप्पी साधकर बैठे हुए थे वो अब राजनैतिक दबाव में आज से छात्रों के पास पहुँचना शुरू हो गये हैं, लेकिन सरकार को इस पर तुरन्त फैसला लेने की जरूरत हैं।

ये देखिये एग्जामिनेशन हॉल से लीक हुआ ये स्क्रीनशॉट कुछ और ही कहानी कहता है: 

अगर आप और भी सबूत देखना चाहते हैं तो नीचे Reference में दी हुई लिंक २ पर आपको लीक हुआ पूरा पेपर ही मिल सकता है..

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट का लिंक फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे ताकि जो छात्र आन्दोलन कर रहे हैं उनके आन्दोलन को कुछ बल मिल सके और उनकी मांगे सुनी जा सके.. 

लेखक से ट्विटर पर मिले - 

 Ashwani Dixit (@DIXIT_G)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. 



Reference: 
1. Testbook Blog : https://testbook.com/blog/ssc-scam/
2. https://www.facebook.com/1033728146639563/photos/?tab=album&album_id=1902767679735601
3. https://thewire.in/229015/protests-scam-ssc-examinations/
4. http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/ssc-exam-paper-leak-protest-continues/article22900564.ece
5. https://scroll.in/latest/870459/delhi-protests-against-alleged-scam-in-ssc-exams-enter-third-day-aspirants-demand-cbi-probe
6. https://www.indiatoday.in/india/story/ssc-examinations-students-allege-scam-political-blame-game-begins-1180278-2018-03-01
7. https://www.thequint.com/news/india/ssc-question-paper-leak-demand-cbi-probe
8. http://www.newindianexpress.com/nation/2018/mar/01/staff-selection-commission-aspirants-demand-cbi-probe-into-alleged-paper-leak-1780728.html
9. https://www.hindustantimes.com/india-news/recruitment-scam-protest-ssc-headquarters-under-siege-in-delhi/story-OQ1DDAqxTK1KKDmSmJHeYK.html
10.  हिंदी समाचार पत्र :










टिप्पणियाँ

  1. https://www.naturesdiaryonline.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf/

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कैसे एससी-एसटी एक्ट कानून की आड़ में हो रहा मानवाधिकारो का हनन

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट पर दिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद बुला कर पूरे देश भर में हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें दर्जन भर लोगो की जान गई और सरकार की अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। अब सवाल ये उठता है कि आखिर एससी/एसटी ऐक्ट को लेकर पूरा विवाद है  क्या जिस पर इतना बवाल मचा है, चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम,(The Scheduled Castes and Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 ) को 11 सितम्बर 1989 में भारतीय संसद द्वारा पारित किया था, जिसे 30 जनवरी 1990 से सारे भारत ( जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू किया गया। यह अधिनियम उस प्रत्येक व्यक्ति पर लागू होता हैं जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य नही हैं तथा वह व्यक्ति इस वर्ग के सदस्यों का उत्पीड़न करता हैं। इस अधिनियम मे 5 अध्याय एवं 23 धाराएं हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को महाराष्ट्र के एक मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट में नई गाइडलाइन जारी की थी, जिस

Selective Journalism का पर्दाफाश

लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका और मीडिया जो इस देश को लोकतान्त्रिक तरीके से चलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। कार्यपालिका जवाबदेह होती है विधायिका और जनता के प्रति और साथ ही दोनों न्यायपालिका के प्रति भी जवाबदेह होते है। इन तीनो की जवाबदेही भारतीय संविधान के हिसाब से तय है, बस मीडिया के लिए कोई कानून नहीं है, अगर है तो इतने मज़बूत नहीं की जरूरत पड़ने पर लगाम लगाईं जा सकें। 90 के दशक तक हमारे देश में सिर्फ प्रिंट मीडिया था, फिर आया सेटेलाइट टेलीविजन का दौर, मनोरंजन खेलकूद मूवी और न्यूज़ चैनल की बाढ़ आ गयी. आज  देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल को मिला के कुल 400 से अधिक न्यूज़ चैनल मौजूद है जो टीवी के माध्यम से 24 ×7 आपके ड्राइंग रूम और बैडरूम तक पहुँच रहे हैं। आपको याद होगा की स्कूल में हम सब ने एक निबन्ध पढ़ा था "विज्ञान के चमत्कार" ...चमत्कार बताते बताते आखिर में विज्ञान के अभिशाप भी बताए जाते है. ठीक उसी प्रकार जनता को संपूर्ण जगत की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के साथ साथ मीडिया लोगो में डर भय अविश्वास और ख़ास विचारधार

सुशासन का खोखलापन, बिहार में प्रताड़ित होते ईमानदार अधिकारी

" सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलने वाले लोगो को अक्सर ठोकरे खाने को मिलती है , अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में जीत उन्ही की होती है। " यह वह ज्ञान है जो वास्तविक दुनिया में कम और किताबो में ज्यादा दिखता है, लोगो मुँह से बोलते जरूर है लेकिन वास्तविक तौर पर चरित्र में इसका अनुसरण करने वाले कम ही दिखते है। बिहार में ईमानदार अफसर वरदान की तरह होते हैं, आम जनता में हीरो यही होते है क्योकि यहाँ नेताओ का काम सदियों से लोगो को बस लूटना रहा है और उनसे बिहार की आम जनता को वैसे भी कोई उम्मीद नहीं रहती। आम जनता हो या एक ईमानदार अफसर, दोनों का जीवन बिहार में हर तरह से संघर्षपूर्ण रहता है। उनको परेशान करने वाले बस अपराधी ही नहीं बल्कि स्थानीय नेता और विभागीय अधिकारी भी होते है। गरीबी, पिछड़ापन और आपराधिक प्रवृत्ति लोगो द्वारा जनता का उत्पीड़न आपको हर तरफ देखने को मिल जायेगा। हालात ऐसे हैं कि लोग यहाँ थाने से बाहर अपने विवाद सुलझाने के लिए इन छुटभैये गुंडों को पैसे देते हैं जो जज बनकर लोगो का मामला सुलझाते है, क्योकि वो दरोगा के रिश्वतख