सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या डबल स्टैंडर्ड से ग्रसित मीडिया और अंधे राजनेता चंदन गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाएँगे?

आजादी के लगभग 3 वर्ष के बाद भारतीय संविधान को अधिकारिक रूप से अपनाया गया और तबसे हर वर्ष हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं। विश्व के सबसे लोकतांत्रिक देश के वासी होने पर हर भारतीय को गर्व होना भी चाहिए।

देश के उन्हत्तरवें गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज में मुस्लिमों द्वारा जो आतंक मचाया गया वो सभी देशवासियों को शर्मसार करने के लिए काफ़ी था। कासगंज में मुस्लिम समुदाय ने एक हिंदू युवा चंदन गुप्ता की गोली मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगा रहा था। लोगों में गुस्सा और आक्रोश भर गया, वो सड़क पर उतर आए और देखते ही देखते कासगंज जल उठा। इस नृशंस हत्या ने एक ओर जहाँ कई सवाल खड़े कर दिए वही मीडिया के अधिकांश वर्ग ने चुप्पी साध ली। एक तरफ कासगंज जल रहा था तो दूसरी ओर नेताओ के होंठ सिल गए थे और बड़े मीडियाकर्मी इस हत्याकांड से नजर चुराकर देश की अर्थव्यवस्था और बेरोज़गारी पर बहस करते नजर आए। कुछ अख़बार में खबर छपी तो ऐसे जिससे लोगों में असंतोष की भावनायें और भी बढ़ गयी।

ऐसे में सवाल उठता है हिंदुओ की हत्या पर ये दोहरा व्यवहार क्यों? जब कोई मुसलमान मारा जाता है तो देशव्यापी आंदोलन होता, ट्रेंड किए जाते हैं, नेता और मीडिया वाले माइक लेकर उनके घर पर बैठ जाते है उनका दुःख दर्द बढ़ा चढ़ा कर ऐसे बताते है जैसे उनका कोई सगा मर गया हो। दादरी कांड के बाद अख़लाक़ को करोड़ों रुपए और फ़्लैट दिए गए, देश को असहिष्णुता के रंग में रंगा गया और सैकड़ो झोलाछाप लेखक ने अपने अवार्ड लौटा दिया थे, अभिनेता आमिर खान की पत्नी को डर लगने लगा था और वो देश छोड़कर जाने की बात कर रहे थे। वो डर हिंदुओ की हत्या पर ख़ामोशी में क्यों बदल जाती है, असहिष्णुता और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की हत्या पर किस बिल में जाकर छुप जाते हैं? मीडिया का ये दोगलापन अब किसी से छुपा नहीं है, जरा देखिये कैसे ये मुस्लिम हत्या को कैसे खुले आम लिखते हैं लेकिन किसी हिन्दू की हत्या पर उसे सांप्रदायिक झगड़ा बताकर रफा दफा कर देते हैं।


दोगली मीडिया, वामपंथी और कुछ फर्जी बुद्धिजीवियों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अब ये फैलाना शुरू कर दिया है कि चन्दन गुप्ता और उसके साथी मुस्लिम बहुल इलाके में VHP और ABVP के नारे लगा रहे थे। वो भगवा झंडा लेकर आये थे और इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाये आहात हो रही थी। मीडिया वाले माइक लेकर ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कासगंज के मुस्लिम भी गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे हुए थे और वहाँ भी ध्वजारोहण की तैयारी चल रही थी।  आनन फानन में कासगंज की गलियों में गुब्बारे और बैलून लटका दिए गए, और इन बेशर्म मीडियाकर्मियों ने अनैतिकता का नंगा नाच शुरू कर दिया। एक पत्रकार महोदय ने ये तक लिख दिया कि चन्दन गुप्ता ने तिरंगा लहराने की अनुमति नहीं ली थी। अभिसार शर्मा ने बाकायदा वीडियो के जरिये ये भ्रामक सन्देश दिया की दोनों तरफ के लोग वतनपरस्त थे और चन्दन गुप्ता और उनके साथियो ने भड़काऊ बाते कही जिससे मामला बिगड़ गया।

आज की जनता जागरूक है और ऐसे दोगले पत्रकारों की असलियत सामने आने से नहीं बच सकती।  इसके झूठ और एकतरफा सहानुभूति को खरोच खरोच कर आपके सामने सोशल मिडिया के माध्यम से पहुचाये जायेंगे।

फर्जी बुद्धिजीवी और दोगले मिडियाकर्मी हमें बताएँगे :

1. क्या अपने देश में भी तिरंगा लहराने के लिए किसी की अनुमति लेनी पड़ेगी? क्या चन्दन गुप्ता के भारत माता की जय और वन्दे मातरम कहने से मुस्लिमो की भावनाये इतनी आहत हो रही थी कि उन आतंकवादियों ने चन्दन गुप्ता को गोली मार दिया?

2. अगर इनके प्रोपेगंडा को मान भी लिया जाये तो क्या भगवा झंडा लहराने के लिए मुस्लिम गोली मार देंगे?

3. क्या कासगंज के आतंकवादी मुस्लिम गणतंत्र दिवस की तैयारी बन्दुक, पेट्रोल बम और गोला बारूद लेकर करते हैं?

सच तो ये है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर बरगलाने की कोशिश की जा रही है। कासगंज के हथियारलैस आतंकवादी मुसलमानो को संरक्षण देने की नापाक कोशिश की जा रही है। जिस तरह ओवैसी चिल्ला चिल्ला कर कहता है हमारे गले पर छुरी रख दो तब भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा उसी तरह हर देशवासी को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और वो जब जहाँ और जैसे चाहे तिरंगा लहरा सकता है, भारत माता की जय और वन्दे मातरम का नारा लगा सकता है। अगर किसी को भगवा झंडा लहराना है तो वो भी उसकी अभिव्यक्ति की आजादी है और उसे जहाँ मन करेगा वो वहाँ लहराएगा, इसके लिए कोई गद्दार चन्दन गुप्ता जैसे देशभक्त को गोली नहीं मार सकता।

अख़लाक़ की मौत पर मेला लगाने वाले नेता जो ट्वीट करके उसके घर जा रहे थे, चन्दन गुप्ता के लिए इनकी जुबान नहीं खुली। ये विषमता आज से नहीं है, दिल्ली में डॉ नारंग की हत्या मुस्लिमो ने की थी और उनको कैसा न्याय मिला ये देश भली भांति देख चूका है। साधारण झगडे का नाम देकर डॉ नारंग की हत्या पर मिडिया और मौकापरस्त नेताओ ने पर्दा डाल दिया था। हर हिन्दू की हत्या पर पर्दा डाला जाता है और मुस्लिम हत्या को जबरदस्ती हिन्दू आतंकवाद का नाम देकर उसका व्यवसायीकरण किया जाता है।

भारतीय लोकतंत्र ने विगत 69 वर्षों में कई उतार चढ़ाव देखें हैं। विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक स्तम्भ होने के बावजूद बावजूद हमारे देश में ही कई ऐसे व्यक्ति और संगठन हैं जो संविधान और लोकतंत्र में आस्था नहीं रखते और आये दिन बेहूदा बात करते रहते है। भ्रष्ट प्रशासन, राजनीतिक अपराधिकरण और दोगली मीडिया अक्सर लोगो में असंतोष की भावनाओं को प्रबल करते हैं। चन्दन गुप्ता एक सच्चा देशभक्त था और उसकी हत्या को जायज ठहराने वाले मिडियाकर्मियों, नेताओ और फर्जी बुद्धिजीवियों का पर्दाफाश होना जरुरी है वरना इनका ये घिनौना खेल चलता रहेगा।

कृपया कॉपी ना करे, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट का लिंक फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे।

लेखक से ट्विटर पर मिले-  Karn (@01Karn)




टिप्पणियाँ

  1. जब भारत विरोधी नारों पर हमारी सेना कश्मीरी पत्थरबाजों को ठोंकती है तब यही दोगली मीडिया, वामपंथी और फर्जी बुद्धिजीवियों के पिछवाड़े में मिर्ची लगने लगती है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत को अमेरिका पर विश्वास क्यों नहीं करना चाहिए?

ऐसा शीर्षक पढ़कर बहुत सारे लोगों को कुछ अटपटा लग सकता है, ऐसा इसलिए है या तो वो लोग अंतरराष्ट्रीय राजनीति की गहरी जानकारी नहीं रखते या फिर उनका जन्म 90 के दशक में हुआ होगा। USSR के पतन और भारत के आर्थिक सुधारों के बाद भारत का राजनैतिक झुकाव अमेरिका की ओर आ गया है लेकिन इसके पहले स्थिति एकदम विपरीत थी। भारत रूस का राजनैतिक सहयोगी था, रूस कदम कदम पर भारत की मदद करता था। भारत की सरकार भी समाजवाद से प्रेरित रहती थी और अधिकतर योजनाएं भी पूर्णतः सरकारी होती थीं, निजी क्षेत्र बहुत ही सीमित था। ये सब बदलाव 1992 के बाद आये जब भारत आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और उसका सहयोगी USSR (सोवियत संघ रूस) विखर चुका था, तत्कालीन प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को इस परेशानी से निकलने का कोई विचार समझ में नहीं आ रहा था अतएव भारत ने विश्वबैंक की तरफ रुख किया और विश्वबैंक की सलाह पर ही निजी क्षेत्रों में विस्तार किया गया और भारतीय अर्थव्यवस्था को मिश्रित अर्थव्यवस्था बना दिया गया। यहीं से शुरुआत हो जाती है भारत की नई राजनीति की। जहां तक मेरे राजनैतिक दृष्टिकोण की बात है मैं ये पोस्ट बस इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर ...

Selective Journalism का पर्दाफाश

लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका और मीडिया जो इस देश को लोकतान्त्रिक तरीके से चलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। कार्यपालिका जवाबदेह होती है विधायिका और जनता के प्रति और साथ ही दोनों न्यायपालिका के प्रति भी जवाबदेह होते है। इन तीनो की जवाबदेही भारतीय संविधान के हिसाब से तय है, बस मीडिया के लिए कोई कानून नहीं है, अगर है तो इतने मज़बूत नहीं की जरूरत पड़ने पर लगाम लगाईं जा सकें। 90 के दशक तक हमारे देश में सिर्फ प्रिंट मीडिया था, फिर आया सेटेलाइट टेलीविजन का दौर, मनोरंजन खेलकूद मूवी और न्यूज़ चैनल की बाढ़ आ गयी. आज  देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल को मिला के कुल 400 से अधिक न्यूज़ चैनल मौजूद है जो टीवी के माध्यम से 24 ×7 आपके ड्राइंग रूम और बैडरूम तक पहुँच रहे हैं। आपको याद होगा की स्कूल में हम सब ने एक निबन्ध पढ़ा था "विज्ञान के चमत्कार" ...चमत्कार बताते बताते आखिर में विज्ञान के अभिशाप भी बताए जाते है. ठीक उसी प्रकार जनता को संपूर्ण जगत की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के साथ साथ मीडिया लोगो में डर भय अविश्वास और ख़ास विचारधार...

Nirav Modi: All you need to know...!!

🔰Nirav Modi: One of top 100 richest person in India. He was ranked 84 on the Forbes Richest List. Forbes magazine described him as the founder of the $2.3 billion (in revenues) of Firestar Diamond. His current net worth is $1.73 billion. He belongs to a family of Diamond merchants. His father name is Deepak Modi, a diamond businessman based in Belgium. 🔰Nirav Modi is school dropout and son of a diamond trader.(School dropouts are not always Pakoda sellers). 🔰Nirav Modi brand is all over the world, including the 2 in US, two in India, two in Hong Kong, Beijing, London, Singapore, Macau. 🔰Priyanka Chopra, who was the brand ambassador of his brand. 🔰Brand: Firestar Diamond and Nirav Modi. 🔰Nirav modi brother Neeshal Modi is husband of Mukesh Ambani’s niece, Isheta Salgaocar’s. (Daughter of Mukesh's sister Dipti). 🔰36 firms linked to Gitanjali Gems are under probe post-PNB scam. 🔰PNB Manager who issued Letter of Undertaking to Nirav Modi, was Gokulnath Shetty(on...