सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एलिफिन्सटन ब्रिज हादसा : जिम्मेदार कौन



मुंबई में बीते शुक्रवार (29 सितंबर) को सुबह दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह दस बजकर करीब चालीस मिनट पर हुआ। उस वक्त भारी बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी। यह पुल एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ता था।


इस अप्रिय दुर्घटना के होते ही एक बार फिर मोदी विरोधी गैंग सक्रिय हैं, वामपन्थी मीडिया का एक वर्ग तथ्यों को गलत तरीक़े से पेश करते हुए इस हादसे की सारी जिम्मेदारी पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु और मोदी जी पर डाल कर प्रोपगंडा फैलाने में लग गया हैं। मैं भी इस बात से बिल्कुल इनकार नही करती हूँ कि इस हादसे के लिए मौजूदा सरकार की कोई जिम्मेदारी नही हैं, जिम्मेदार ये लोग भी हैं। लेकिन क्या सारी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की हैं? इससे पहले की सरकारों पर इस हादसे की कोई जिम्मेदारी नही बनती? हमने पहले भी कहा कि हम सिर्फ तथ्य रखते हैं फैसला हमेशा पाठकों पर छोड़ते हैं आज भी हम वही करेंगे.. जिम्मेदारी पाठक तय करे।



सबसे पहले तो यह बताना चाहूँगी की बता दें एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर तीन फुटऑवर ब्रिज हैं, जिसमें ये सबसे पुराना था, सौ साल से भी ज्यादा पुराना था। साल 1911 में लॉर्ड एलफिंस्टन के नाम पर ये रेलवे स्टेशन बना था। इसके दो साल बाद ही यानि 1913 में फुटओवर ब्रिज का निर्माण हुआ। 104 साल पुराना पुल जिस पर हर रोज़ 3 लाख लोग गुज़रते है, यह तो अंग्रेज़ो ने भी नही सोचा होगा कि उन्होंने जो बना दिया उसके बाद कुछ नही बनेगा, यह मैं नही कह रही हूँ आंकड़े कह रहे हैं।



सरकारी आंकड़े कहते हैं कि देश में 1,36,000 रेलवे पुलों में से करीब 26 फीसदी या 35,000 पुल 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इनमें से 6,000 पुल तो 140 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। आंकड़े बताते हैं कि 11,5000 किलोमीटर रेल लाइन भी जर्जर हालत में हैं।


सच्चाई सुनिये की मौजूदा रफ्तार से अगर हर साल 600 पुलों को भी बदला जाये तब भी सभी पुलों को नए सिरे से बनाने में 59 से 60 साल लग जाएंगे, और आप 3 साल पुरानी मोदी सरकार से उम्मीद लगा रहे हैं की मोदी जी यह 60 साल का काम सिर्फ 3 साल में पूरा कर दें। गौरतलब हैं कि ऐसा हाल देश मे सिर्फ रेलवे का ही नही हैं सड़क अस्पताल, सेना जो हथियारों की कमी से भी जूझ रही हैं सभी जगह हैं। 


इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं आप बताइए कि कहाँ से आएगा एक साथ इतना फंड की 60 साल के गड्ढे सिर्फ 3 साल में भरे जा सकें उस पर नखरा यह कि रेल किराया ना बढ़ाया जाए टैक्स भी ना बढ़ाया जाए.. ऐसे में इतना सारा काम एक साथ कैसे होगा इस प्रेक्टिकल बात पर भी जनता को सोचना होगा।


रेलवे की लेटलतीफी पर हम सबने व्यंग कसा होगा पर यह लेट लतीफी क्यो हैं इसका कारण जानने का कभी प्रयास किया? रेल अधिकारी बता रहे हैं कि "100 साल से पुराने पुलों पर ट्रेन की रफ्तार को सीमित किया जाता हैं ताकि हादसे से बचा जा सके" ऐसे में ट्रेन कैसे समय पर आएगी।
आपको बताती चलूँ की मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पुलों के निर्माण में तेजी आई है। 2015-16 में रिकार्ड करीब 600 नए पुलों का निर्माण किया गया और 2016-17 में फिर 600 पुलों को नए सिरे से बनाये जा रहे हैं। देश मे इतने सारे पुल एक वित्तीय वर्ष में पहले कभी नही बने और अगले 5 साल के लिए 8.56 लाख करोड़ रुपए के निवेश का खाका तैयार किया गया हैं।


यह मैं नही, रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य (यातायात) शांति नारायण जी कह रहे हैं कि, "बीते वर्षों में बुनियादी समस्या यह रही कि पुलों को सबसे कम महत्व दिया गया जबकि लोलुभावन कदमों जैसे- ज्यादा रेलगाडिय़ों और मार्गों की घोषणा को ज्यादा महत्व दिया गया।" भाई जब इंफ्रास्ट्रक्चर ही नही खड़ा होगा सिर्फ रेलगाड़ी ही बढ़ाई जाएंगी तो रेलवे कैसे चलेगी?

अगर पूर्ववर्ती सरकारों ने हर साल 500 नए पुल बनाये होते तो क्या आज भी देश मे 35 हजार पुल 100 से भी ज्यादा पुराने होते? आप तय करिये क्या 35 हजार पुल सिर्फ 3 सालो में बनाये जा सकते हैं? अगर नही तो फिर मोदी सरकार अकेले दोषी क्यो कर हुई?


एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राज्य सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध (नरसंहार) का मामला दर्ज होना चाहिए, जानकारी के लिए बता दूँ की नए पुल बनाने के लिये जगह की भी दरकार होती हैं और जब रेलवे जगह के लिए लोगो से जमीन खाली करवाना शुरू करता हैं तो यही शिवसेना वाले सबसे पहले पहुँच कर वहाँ हल्ला मचाना शुरू कर देते हैं, क्या इस हादसे की जिम्मेदारी में इन लोगो की हिस्सेदारी नही होनी चाहिए?

इस हादसे की एक और बड़ी वजह हैं, मुम्बई की भीड़.. पूरे देश से हर साल लाखों लोग मुम्बई रोजगार के लिए आते हैं, इनके लिए इतना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना बहुत मुश्किल हैं। अगर पुरानी सरकारों ने विकास का केंद्रीकरण ना करके विकेंद्रीकरण किया होता तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता था। इस हादसे पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गोयल जी ट्विटर पर लिखते हैं "50 सालों में मुम्बई में यात्री 10 गुना बढ गये जबकि स्टेशनों का आधारभूत ढांचा खास नहीं बदला ... हादसे तो अभी भी कभी भी संभव"
इस भगदड़ के लिए मानव स्वभाव भी कम दोषी नही हैं, मृतकों के साथ संवेदना हैं परंतु भीड़भाड़ में धक्के मारते हुए बेवजह की अफवाह फैलाने से भी हम बाज नही आते, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर तो आज नही कल ठीक ही कर देगी पर हम अच्छे नागरिक कब बनेगे यह सवाल हमेशा हमारे सामने खड़ा रहेगा।

पर ऊपर लिखे इन कारणों मौजूदा सरकार की वित्तीय मजबूरियों पर कोई चर्चा नही हैं, बल्कि इस दुर्घटना को मोदी सरकार के अंध विरोधी एक मौके की तरह ले रहे हैं, आप यह देखिये 11 वर्ष पहले इसी प्रकार का एक हादसा हुआ जिसमें अभी से दुगने लोगो की मृत्यु हुई थी, तब NDTV ने एक freak accident (सनकी दुर्घटना ) बता कर तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव को दोष मुक्त कर दिया था और आज सुरेश प्रभु से ले कर नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं ..ये है इनका डबल स्टैण्डर्ड और मैं इसी डबल स्टैंडर्ड के खिलाफ हूँ।


यह तहसीन पूनावाला हैं कांग्रेस समर्थक और राहुल गांधी परिवार के रिश्तेदार दो एक समान दुर्घटना पर इनकी राय देखिये..

इलाहाबाद में फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ पर ट्वीट


मुम्बई एलिफिन्सटन ब्रिज पर हुई भगदड़ पर ट्वीट देखिये और डबल स्टैंडर्ड समझिए


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट का लिंक फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे।


ट्विटर पर लेखक से मिले :      अवंतिका सिंह 






टिप्पणियाँ

  1. सबको यह पढ़ कर वास्तविक विस्तृत कारणों का जानना का अवसर है, पढ़िए, तब सही राय कायम हो सके।

    जवाब देंहटाएं
  2. 60 वर्ष में जो काम नही हो पाया उसे 3 वर्ष मे करने की उम्मीद पाले बैठे हैं, पोस्ट में दी गयी जानकारी आंखे खोलने वाली हैं।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कैसे एससी-एसटी एक्ट कानून की आड़ में हो रहा मानवाधिकारो का हनन

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट पर दिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद बुला कर पूरे देश भर में हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें दर्जन भर लोगो की जान गई और सरकार की अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। अब सवाल ये उठता है कि आखिर एससी/एसटी ऐक्ट को लेकर पूरा विवाद है  क्या जिस पर इतना बवाल मचा है, चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम,(The Scheduled Castes and Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 ) को 11 सितम्बर 1989 में भारतीय संसद द्वारा पारित किया था, जिसे 30 जनवरी 1990 से सारे भारत ( जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू किया गया। यह अधिनियम उस प्रत्येक व्यक्ति पर लागू होता हैं जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सदस्य नही हैं तथा वह व्यक्ति इस वर्ग के सदस्यों का उत्पीड़न करता हैं। इस अधिनियम मे 5 अध्याय एवं 23 धाराएं हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को महाराष्ट्र के एक मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट में नई गाइडलाइन जारी की थी, जिस

Selective Journalism का पर्दाफाश

लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका और मीडिया जो इस देश को लोकतान्त्रिक तरीके से चलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। कार्यपालिका जवाबदेह होती है विधायिका और जनता के प्रति और साथ ही दोनों न्यायपालिका के प्रति भी जवाबदेह होते है। इन तीनो की जवाबदेही भारतीय संविधान के हिसाब से तय है, बस मीडिया के लिए कोई कानून नहीं है, अगर है तो इतने मज़बूत नहीं की जरूरत पड़ने पर लगाम लगाईं जा सकें। 90 के दशक तक हमारे देश में सिर्फ प्रिंट मीडिया था, फिर आया सेटेलाइट टेलीविजन का दौर, मनोरंजन खेलकूद मूवी और न्यूज़ चैनल की बाढ़ आ गयी. आज  देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल को मिला के कुल 400 से अधिक न्यूज़ चैनल मौजूद है जो टीवी के माध्यम से 24 ×7 आपके ड्राइंग रूम और बैडरूम तक पहुँच रहे हैं। आपको याद होगा की स्कूल में हम सब ने एक निबन्ध पढ़ा था "विज्ञान के चमत्कार" ...चमत्कार बताते बताते आखिर में विज्ञान के अभिशाप भी बताए जाते है. ठीक उसी प्रकार जनता को संपूर्ण जगत की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के साथ साथ मीडिया लोगो में डर भय अविश्वास और ख़ास विचारधार

सुशासन का खोखलापन, बिहार में प्रताड़ित होते ईमानदार अधिकारी

" सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलने वाले लोगो को अक्सर ठोकरे खाने को मिलती है , अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में जीत उन्ही की होती है। " यह वह ज्ञान है जो वास्तविक दुनिया में कम और किताबो में ज्यादा दिखता है, लोगो मुँह से बोलते जरूर है लेकिन वास्तविक तौर पर चरित्र में इसका अनुसरण करने वाले कम ही दिखते है। बिहार में ईमानदार अफसर वरदान की तरह होते हैं, आम जनता में हीरो यही होते है क्योकि यहाँ नेताओ का काम सदियों से लोगो को बस लूटना रहा है और उनसे बिहार की आम जनता को वैसे भी कोई उम्मीद नहीं रहती। आम जनता हो या एक ईमानदार अफसर, दोनों का जीवन बिहार में हर तरह से संघर्षपूर्ण रहता है। उनको परेशान करने वाले बस अपराधी ही नहीं बल्कि स्थानीय नेता और विभागीय अधिकारी भी होते है। गरीबी, पिछड़ापन और आपराधिक प्रवृत्ति लोगो द्वारा जनता का उत्पीड़न आपको हर तरफ देखने को मिल जायेगा। हालात ऐसे हैं कि लोग यहाँ थाने से बाहर अपने विवाद सुलझाने के लिए इन छुटभैये गुंडों को पैसे देते हैं जो जज बनकर लोगो का मामला सुलझाते है, क्योकि वो दरोगा के रिश्वतख