कांग्रेस उपाध्यक्ष, गांधी परिवार के युवराज और मोदी जी की भाषा मे बोले तो शहजादे राहुल गांधी आज गैरहिन्दू हिन्दू मुद्दे पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ दिन पूर्व राहुल बाबा ने कहा था कि वो शिवभक्त है और संयोग देखिये कल जो शिवजी के मंदिर में हुआ उसके बाद भक्त तो छोड़िए उनके हिन्दू होने पर ही सवाल उठने लग गया। दरअसल बात यह हैं कि सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दुओ को सिग्नेचर करने होते है और यहां राहुल गांधी जी नाम से कोई चिड़िया उड़ा गया। उधर राहुल गांधी के नाम की चिड़िया क्या उड़ी मानो कांग्रेस पार्टी के तोते उड़ गए, आनन फानन में कांग्रेस प्रवक्ताओं की फौजो ने प्रेस कांफ्रेंस कर युद्ध छेड़ दिया ठीक वैसे जैसे करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ छेड़ रखा हैं। कांग्रेस के प्रखर प्रवक्ता राजदीप सुरजेवाला जी ने केजरीवाल सर के अंदाज में खुलासा करते हुए समस्त पृथ्वी के चराचर को यह कहकर अचंभित कर दिया कि राहुल गांधी जी न सिर्फ हिन्दू है बल्कि जनेऊधारी भी है, खैर यह बात और है कि जनेऊ किस बगल पहनते है पूछने पर राहुल गांधी बगले झांकने लगेंगे। खैर अब...