जून की पहली तारीख़, हमारी नैशनल फ़ुटबॉल टीम इंटर्कॉंटिनेंटल कप में चायनीज ताईपे के विरुद्ध मुंबई में खेल रही थी, ये बात शायद चुनिंदा लोगों को पता हो सकती है लेकिन सच तो ये है कि देश में अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी तक नहीं थी। ख़ाली पड़ा स्टेडियम चीख़ चीख़ कर गवाही दे रहा था हम अपने देश में फ़ुटबॉल खेल के प्रति कितने असंवेदनशील है जबकि इन खिलाड़ियों को भी हमसे वही उत्साहवर्धन और समर्थन की उम्मीद होती है जो हम क्रिकेट या अन्य खेल में खिलाड़ियों के प्रति दिखाते हैं। चायनीज ताईपे के विरुद्ध हमने ये मैच 5-0 से जीता और हमारे फ़ुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल की हैट ट्रिक दाग़ दी, लेकिन इसके बावजूद निराशा उनके मन में इस बात को लेकर थी कि उनका ये अद्वितीय कारनामा देखने के लिए स्टेडियम में बस गिने चुने लोग थे। हमारे कैप्टन ने ट्विटर पर आकर इस बात की अपील की है कि हम फ़ुटबॉल को देखे, उनको सराहे या आलोचना करे, समर्थन दे या नहीं दे ये बाद की बात है लेकिन इस खेल को सम्मान दें और 4 जून और 7 जून को केन्या और न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले मैच को अवश्य देखे। कप्तान सुनील ...